राज्यसभा सचिवालय में कई अधिकारी बदले गए, IAS राजित पुन्हानी नए सचिव 

890
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

राज्यसभा सचिवालय में कई अधिकारी बदले गए, IAS राजित  पुन्हानी नए सचिव

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्य सभा सचिवालय मैं कई नए अधिकारियों की पदस्थापना की है।

बिहार कैडर के 1991 बैच के राजित पुन्हानी अब राज्यसभा के नए सचिव होंगे। उनकी रैंक और वेतन यूनियन सेक्रेटरी के समान रहेगी। उन्हें फिलहाल 3 साल के लिए इस पद पर पदस्थ किया गया है। वे फिलहाल गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर है।

वंदना कुमार को अब राज्यसभा का एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। उनका रैंक और वेतन भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी के समान रहेगा और उनकी नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है। फिलहाल वंदना भारत सरकार के नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी हैं।

सुमंत नारायण को राज्यसभा सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। सुमंत फिलहाल नॉर्दन रेलवे में प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑडिट हैं।