डॉ पीके मेहता को उदयपुर में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
उदयपुर/नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केरल के मुख्य सूचना आयुक्त और पूर्व मुख्य सचिव डॉ विश्वास मेहता के पिता जाने माने भू विज्ञान विशेषज्ञ डॉ.प्रीतम कुमार मेहता को आज गुरुवार को उदयपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट सहित समाज और विभिन्न वर्गों के कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ पीके मेहता का पिछलें दिनों केरल के तिरुवंतपुरम में देहांत हो गया था।
इस अवसर पर डॉ विश्वास मेहता ने अपने बहुत ही भावुकता से भरें उद्बोधन में सभी का आभार जताते हुए अपने पिता और उनके तीन पीढ़ियों की संघर्ष शील यात्रा और उपलब्धियों का ज़िक्र किया।
डॉ.प्रीतम कुमार मेहता दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर नगर के मूल निवासी थे । डूंगरपुर और उदयपुर में शिक्षा हासिल कर वे पंजाब चले गए और सेवा निवृत्ति तक चंडीगढ़ विश्व विद्यालय में प्रोफ़ेसर तथा भू विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रहें ।कुछ समय के लिए उन्होंने कुरक्षेत्र (हरियाणा) विश्व विधालय और उदयपुर विश्व विद्यालय और अन्य संस्थानों को भी अपनी सेवाएं दी।
डॉ पी के मेहता अपने विषय के निष्णात विद्वान थे और उन्होंने जर्मनी और इंग्लेंड में अध्ययन अध्यापन का कार्य किया। डॉ विश्वास मेहता जब पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक थे तब भी उन्होंने कई युवाओं को प्रशिक्षित किया। डॉ मेहता राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के ज्येष्ठ पुत्र दिनेश जोशी के समधी थे।
डॉ पी के मेहता के निधन पर देश विदेश से कई शोक सन्देश आयें।केरल के मुख्य मंत्री पिनाराई विजयन ने अपनी धर्म पत्नी के साथ डॉ विश्वास मेहता के निवास पहुँच कर स्वर्गीय मेहता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।