1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम: सिगरेट पीना होगा महंगा, LPG से लेकर FASTag तक पड़ेगा असर

51

1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम: सिगरेट पीना होगा महंगा, LPG से लेकर FASTag तक पड़ेगा असर

देश में 1 फरवरी 2026 से कई नए नियम लागू होने वाले हैं. इन नियमों का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी और खर्च पर पड़ेगा. सरकार ने बजट घोषणा के साथ इन बदलावों को लागू करने का फैसला किया है. इनमें गैस, टैक्स, FASTag और बैंकिंग से जुड़े नियम शामिल हैं.

यह बदलाव LPG सिलेंडर की कीमतों से जुड़ा है. हर महीने की तरह 1 फरवरी को गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी. 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. इसका सीधा असर किचन के खर्च पर पड़ेगा.

यह बदलाव CNG, PNG और ATF यानी एविएशन फ्यूल की कीमतों से जुड़ा है. तेल कंपनियां 1 फरवरी को इन ईंधनों की नई दरें जारी करेंगी. इससे गाड़ियों के खर्च और हवाई यात्रा की लागत में बदलाव हो सकता है.

IMG 20260129 WA0183

एक बदलाव पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू से जुड़े उत्पादों पर टैक्स बढ़ने से जुड़ा है. सरकार ने इन उत्पादों पर नई एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाने का फैसला किया है. इससे इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

FASTag इस्तेमाल करने वालों के लिए यह राहत की खबर है. 1 फरवरी से नया FASTag लेने पर गाड़ी का KYC यानी नो योर कस्टमर प्रोसेस पूरा करना जरूरी नहीं होगा. इससे लोगों का समय बचेगा और प्रक्रिया आसान होगी.

यह बदलाव बैंक छुट्टियों से जुड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार फरवरी महीने में कई बैंक छुट्टियां रहेंगी. इनमें साप्ताहिक और राष्ट्रीय छुट्टियां शामिल हैं. ऐसे में जरूरी बैंक काम पहले से निपटाने की जरूरत होगी.

1 फरवरी से लागू होने वाले ये नियम घर के बजट, यात्रा खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों को प्रभावित करेंगे. पान मसाला और सिगरेट का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. वहीं गैस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.