तीसरी लाइन के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, यात्री हो रहे है परेशान

24883

तीसरी लाइन के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, यात्री हो रहे है परेशान

भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुधनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के बीच तीसरी लाइन कार्य के चलते रेलवे ने छिंदवाड़ा से होकर इंदौर जाने वाली पेंचवैली एक्सप्रेस और फिरोजपुर तक जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त हो गई है। अब दस दिसंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा। जिसके चलते यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनें निरस्त होने के कारण यात्रियों को बस से सफर करना पड़ रहा है, जिसके कारण अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है। रेलवे ने कार्य के चलते इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस (19343) नौ दिसंबर तक वहीं, छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस(19344) दस दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा फिरोजपुर से सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस (14624) नौ दिसंबर तक तथा सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस (14623) को दस दिसंबर तक निरस्त किया गया है।

 ट्रेन 12923 डा. अंबेडकर नगर–नागपुर एक्सप्रेस पांच दिसंबर को तथा ट्रेन 12924 नागपुर-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस छह दिसंबर को निरस्त रहेगी।

– ट्रेन 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस सात दिसंबर को तथा ट्रेन 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आठ दिसंबर को निरस्त रहेगी।

– ट्रेन 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस सात दिसंबर को तथा ट्रेन 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस नौ दिसंबर को निरस्त रहेगी।