Many Trains Canceled from Block : 15 से 30 दिसंबर तक इंदौर-उज्जैन के बीच ब्लॉक, कई ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट!   

जानिए, कौनसी ट्रेनें निरस्त और डाइवर्ट हुई!

746

Many Trains Canceled from Block : 15 से 30 दिसंबर तक इंदौर-उज्जैन के बीच ब्लॉक, कई ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट!

 

Indore : उज्जैन सेक्शन में बरलई से मांगलिया के बीच डबल ट्रैक का काम चल रहा है। इसके तहत रेलवे ने 15 से 30 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चार पैसेंजर और डेमू ट्रेनें निरस्त की गई। इसके अलावा 12 से ज्यादा ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी। चार ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। ये ट्रेनें वाया उज्जैन फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-रतलाम होकर चलेगी।

जानकारी के अनुसार 19 और 26 दिसंबर को रामेश्वरम-फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम होकर चलेगी। 19 एवं 26 दिसंबर को रामेश्वरम-फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम होकर चलेगी। 18 और 25 दिसंबर को इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस वाया रतलाम फतेहाबाद चंद्रावतीगंज और रतलाम व नागदा होकर चलेगी।

महू-रतलाम और इंदौर-उज्जैन के बीच ट्रेनें निरस्त होने से सबसे ज्यादा परेशानी लोकल अप-डाउनर्स को होगी। करीब 7 हजार लोगों को अब 15 दिनों के लिए वैकल्पिक साधन देखना होंगे। नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन से चलेगी। ऐसे में यात्रियों को इंदौर उज्जैन तक जाना होगा। उज्जैन से वापस वैकल्पिक साधनों से आना होगा। कोटा एक्सप्रेस मक्सी से चलेगी। यात्रियों को मक्सी आना-जाना होगा। दोनों ट्रेनों से दो हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित होंगे।

ये ट्रेनें डायवर्ट की गई 

– 15 से 30 दिसंबर तक : महू-इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस।

– 14 से 29 दिसंबर तक : श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-इंदौर-महू एक्सप्रेस।

– 14 से 29 दिसंबर तक : छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस।

– 15 से 30 दिसंबर तक : इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस।

– 18 से 27 दिसंबर तक : इंदौर-पटना (19313) एक्सप्रेस।

– 15 से 29 दिसंबर तक : पटना-इंदौर (19314) एक्सप्रेस

– 16 से 30 दिसंबर तक : इंदौर-पटना (19321) एक्सप्रेस।

– 18 से 25 दिसंबर तक : पटना-इंदौर (19322) एक्सप्रेस

– 15 से 29 दिसंबर : चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस।

 

उत्तर रेलवे में भी मेगा ब्लॉक

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित मेगा ब्लॉक के कारण रतलाम से आने-जाने वाली 11 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित होगी। 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक इंदौर-राजेंद्रनगर पटना एक्सप्रेस ट्रेन वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद होकर चलेगी। 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक राजेंद्रनगर पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।

ये ट्रेनें 15 से 30 दिसंबर तक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। डॉ आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल (09535), रतलाम-महू डेमू स्पेशल (09536), इंदौर-उज्जैन पैसेंजर स्पेशल (09354), उज्जैन-इंदौर पैसेंजर स्पेशल (09353) भी इसमें शामिल है।

 

ये ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी

– 14 से 29 दिसंबर तक: बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। यानी उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।

– 15 से 30 दिसंबर तक: इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी।

– 15 से 30 दिसंबर तक: कोटा-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। मक्सी से इंदौर के बीच नहीं चलेगी

– 15 से 30 दिसंबर: इंदौर-कोटा मक्सी स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी।