Many Trains Canceled : 156 ट्रेनें आज नहीं चलेगी, 55 के रास्ते भी बदले गए!

इसके अलावा 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया!

653

Many Trains Canceled : 156 ट्रेनें आज नहीं चलेगी, 55 के रास्ते भी बदले गए!

New Delhi : रेलवे ने आज देशभर में 156 ट्रेनों को रद्द किया है। नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई सभी 156 ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई। इसलिए आज ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस एक बार देख लें।

भारतीय रेलवे ने आज 30 नवंबर को देशभर में 156 ट्रेनों को रद्द कर दिया। रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। इसके अलावा 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया।

रेलवे ने बुधवार को जहां 156 ट्रेनों को कैंसिल किया है, वहीं 17 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। इसके अलावा 55 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जो दूसरे रास्ते से चलेंगी। भारतीय रेलवे लगातार इस लिस्ट को अपडेट करता है। ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्‍या में इजाफा भी हो सकता है।जरूरी है कि ताजा जानकारी के लिए नीचे दी गई वेबसाइट को चेक कर लें।

enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ को चेक करते रहें!