Marathi Drama Competition : ‘सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा’ का सप्ताहभर का आयोजन 3 अगस्त से!
आठ निर्देशक अपने दल के साथ रंगमंच पर अपने नाटक की प्रस्तुति देंगे!
Indore : सानंद न्यास के कार्यक्रम ‘फुलोरा’ के तहत 19वीं ‘सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा 3 अगस्त से सप्ताहभर तक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड़ स्थित सभागृह में रोज शाम 7 बजे से होगी। सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा का उद्घाटन मोयरा ग्रुप के डायरेक्टर संदीप जैन दीप प्रज्वलित कर करेंगे। स्पर्धा में सभी दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि इंदौर के सांस्कृतिक क्षेत्र में ‘सानंद’ ने अपना अलग श्रेष्ठ स्थान बनाया है। मनोरंजन के साथ साथ सानंद न्यास ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह भी करता है। इसलिए स्थानीय शौकिया कलाकारों को प्रोत्साहित करने की मंशा से सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा का आयोजन गत 18 वर्षों से किया जा रहा है।
नाट्यप्रयोग में निर्देशक की अहम भूमिका होती है। पात्र के चयन से लेकर प्रस्तुति तक की जवाबदारी निर्देशक की होती है। यह महत्व उस समय ज्यादा बढ़ जाता है, जब नाटक शौकियां तोर पर खेला जा रहा हो। निर्देशक अपने सामर्थ्य से शौकिया कलाकारों के चयन के साथ उनके हुनर को निखारने का काम भी करता है। सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा में सभी निर्देशक इसी तरह अपने दल के साथ प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं।
कब, कौनसे नाटक का मंचन
नाट्यस्पर्धा की शुरुआत पंकज वागळे निर्देशित एवं संस्था नटरंग उत्सव प्रस्तुत नाटक ‘सुखांत’ से होगा। 4 अगस्त रविवार को सुनील मतकर निर्देशित और संस्था श्री अहिल्या नाट्य मंडळ प्रस्तुत नाटक ‘कैकयी’ का प्रदर्शन किया जाएगा। 5 अगस्त को सतीश श्रोत्री निर्देशित नाटक ‘ना ते आपुले’, 6 अगस्त को अभिनय देशमुख निर्देशित नाटक ‘फायनल डाफ्ट’, 8 अगस्त को राहुल भराडे के नाटक ‘तुका म्हणे आता’, 9 अगस्त को मुकुंद तेलंग निर्देशित नाटक ‘लाडाची मैना’, 10 अगस्त को श्रीराम जोग निर्देशित नाटक ‘हा खेळ पुन्हा खेळू’ और 11 अगस्त को सतीश मुंग्रे के नाटक ‘गंमत असते नात्याची’ का मंचन होगा।
इस वर्ष भी सानंद ने ‘सानंद नाट्यवेध’ समूह की योजना बनाई है। दर्शकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए नाट्य स्पर्धा के लिए गठित इस ‘सानंद नाट्यवेध’ समूह में शामिल होने का आह्वान किया है। इस समूह के दर्शक प्रतिदिन स्पर्धा में उपस्थित रहेंगें एवं इन्हें भी निर्णय पत्र दिया जाएगा। निर्णायकों के निर्णय से अधिकतम सहमत प्रेक्षकों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।