आर्मी संस्थान इन्फेंट्री स्कूल द्वारा 30 अक्टूबर को मैराथन

27 अक्टूबर को होगा इन्फेंट्री डे सेलेब्रेशन

841

आर्मी संस्थान इन्फेंट्री स्कूल द्वारा 30 अक्टूबर को मैराथन

महू । महू छावनी में सेना के सबसे बड़े संस्थान इन्फेंट्री स्कूल द्वारा चौथी इन्फेंट्री मैराथन का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर को “रणवीर 4.0” नाम से किया जा रहा है, जिसमें सेना के साथ साथ सिविलियन को भी दौड़ में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह दौड़ स्थानीय गैरिसन ग्राउंड से 5, 10 और 21 किलोमीटर की होगी जिसमें विजेताओं को टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इस दौड़ का आयोजन 75 वें इन्फेंट्री डे [ 27 अक्टूबर 1947 ] को सेलिब्रेट करने के लिए किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए या दौड़ में शामिल होने के लिए आप https://tim.dotdx.in/ लॉग ऑन कर सकते हैं या 7251994553 (Call)/6377810097 (WhatsApp). पर कांटेक्ट कर सकते हैं।