Market Closed in Protest Against Murder : कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में कई बाजार बंद!
Indore : कर्नाटक में आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में इंदौर के प्रमुख बाजार और व्यापारिक संस्थान बंद रहे। इसके लिए जैन संतों ने आह्वान किया था व्यापारिक संगठन एवं जैन प्रतिष्ठान 20 जुलाई को मुनि की हत्या के विरोध में बंद रखें। इस दौरान इक्का-दुक्का दुकानें छोड़कर क्लाथ मार्केट, खजूरी बाजार, जवाहर मार्ग सहित शहर के प्रमुख बाजार नहीं खुले। राजबाड़ा चौक में जैन समाज ने नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।
जैन मुनि की हत्या के विरोध में आज इंदौर में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए विभिन्न मार्गों से रैली निकाली गई। राजबाड़ा पर राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने सभी को संबोधित किया। संत कोई भी समाज का हो, उन पर हो रहे अपराध के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमेशा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। बंद के साथ ही विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में कॉलानी नगर से कमिश्नर कार्यालय तक युवाओं की एक वाहन रैली निकाली गई।
इसमें दोपहिया वाहनों पर हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए भ्रमण किया। रैली के बड़ा गणपति मोदीजी की नसिया पहुंची। रैली खजूरी बाजार, राजवाड़ा, तोपखाना से रीगल तिराहा कीर्ति स्तंभ होते हुए वापस कमिश्नर कार्यालय पहुंची। यहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि हत्यारों को फांसी दी जाए एवं मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।
देशभर में विरोध चल रहा
आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम तरीके से की गई हत्या से सारा देश एवं देश की समग्र जैन समाज आक्रोशित, दु:खी एवं स्तब्ध है। इसी के चलते पिछले 15 दिनों से देशभर में जैन समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मांग की जा रही है। घटना की सीबीआई जांच हो एवं दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो, इसलिए शासन स्थाई रूप से संतों के निहार, विहार (भ्रमण) और प्रवास के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करें।