Marriage of Bipin Rawat : शादी की वो पत्रिका जिसने MP से रिश्ता जोड़ा

1825

Marriage of Bipin Rawat : शादी की वो पत्रिका जिसने MP से रिश्ता जोड़ा

Shahdol : चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल (CDS) बिपिन रावत की अब यादें ही बची है। बुधवार को कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे के बाद उनका मध्यप्रदेश से भी रिश्ते का वो तार टूट गया जो 14 अप्रैल 1986 को शहडोल में बंधा था।

Marriage of Bipin Rawat : शादी की वो पत्रिका जिसने MP से रिश्ता जोड़ा

सामने आई उनकी शादी की निमंत्रण पत्रिका

मधुलिका के पिता मृगेंद्र सिंह की तरफ से मेहमानों को भेजी गई थी। इस निमंत्रण पत्रिका के मुताबिक कैप्टन बिपिन रावत के पिता लक्ष्मणसिंह रावत भी लेफ्टिनेंट जनरल AVSM थे। यह विवाह 25 अशोका रोड नई दिल्ली में 14 अप्रैल 1986 को हुआ था। पिता मृगेंद्र सिंह के इस निमंत्रण पत्र में कार्यक्रमों का भी ब्यौरा दिया गया है। साथ में हर्षवर्धन और यशवर्धन के नाम भी उत्तरापेक्षी के रूप में दर्ज हैं।

Marriage of Bipin Rawat : शादी की वो पत्रिका जिसने MP से रिश्ता जोड़ा

Also Read: विन्ध्य के दामाद है Army Chief Bipin Rawat, मधुलिका जी शहडोल की बेटी