IAS Officers Getting Married Soon: दोनों पहले पार्टनर को दे चुके हैं तलाक

2024
marriage of IAS officers

IAS Officers Getting Married Soon : दोनों पहले पार्टनर को दे चुके हैं तलाक

इन दिनों दो आईएएस अधिकारियों की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दोनों आईएएस अधिकारी अपने पार्टनर को तलाक दे चुके हैं और अब बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। आईएएस अधिकारी और संबलपुर कलेक्टर अनन्या दास ने रविवार को बलांगीर कलेक्टर चंचल राणा से संबलपुर में उनके आवास पर सगाई की।

PG 1 9

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों की उपस्थिति में पारंपरिक रीति नीति के अनुसार सगाई करते हुए एक-दूसरे को अंगूठियां पहनायी।

PG 2 9

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दास और राणा तीन महीने के भीतर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस दौरान सुवर्णपुर के जिलाधीश अबोली सुनील नरवणे एवं सम्बलपुर के एसपी वी.गंगाधर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चंचल के परिवार के सदस्य भी सम्बलपुर आए थे।

कलेक्टर अनन्या दास और चंंचल राणा की marriage of IAS officersवीर

एक दिन पहले चंचल एवं अनन्या दोनों मिलकर एक सोने की दुकान में जाकर सोने के आभूषण भी खरीदे थे।गौरतलब है कि असम की बेटी अनन्या दास इससे पहले वर्तमान कोरापुट के कलेक्टर अब्दुल एम.अख्तर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। दोनों में मतभेद होने के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। इसी तरह ओडिशा में पढ़ाई करने वाले चंचल राणा ने पहले वर्तमान की रायगढ़ कलेक्टर स्वधा देव सिंह से शादी की थी। ये दोनों भी एक-दूसरे से अलग हो गए थे। अपने-अपने पार्टनर से अलग होने के बाद दास और राणा ने दोबारा शादी करने का फैसला लिया।

IAS vs IPS: 2 महिला ब्यूरोक्रेट आमने-सामने