शिवलिंग पर जल चढ़ाने गई विवाहिता गिरी कुएं में हुई मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराने परिजन अड़े!

831

शिवलिंग पर जल चढ़ाने गई विवाहिता गिरी कुएं में हुई मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराने परिजन अड़े!

 

Ratlam : शहर के मालीकुआ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जर्जर कुएं में 1 नवविवाहिता के गिरने से मौत हो गई। महिला कैसे गिरी, स्पष्ट नहीं हो पाया है। जर्जर कुए को लेकर क्षेत्रवासियों ने विरोध जताया। महापौर प्रहलाद पटेल और क्षेत्रीय पार्षद आयुषी जलज सांखला भी मौके पर पहुंची। क्षेत्रवासियों ने कुएं की स्थिति को लेकर उनके सामने विरोध जताया। मृतिका के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे। करीब 3 घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी समझाते रहें और दोपहर 1 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गए!

बता दें कि मृतिका राधिका (25) पति केशव सांखला हैं। मालीकुआ क्षेत्र में श्रीराम मंदिर और श्री महावीर व्यायाम शाला परिसर के बीच वर्षों पुराना कुआ है। जिसे मालीकुआ के नाम से जाना जाता है। परिजनों का कहना हैं कि सुबह करीब 8 बजे राधिका कुआ परिसर में स्थित शिवलिंग व बड़ के पेड़ के पर जल चढ़ाने गई थी। कुएं की मुंडेर से निकलते समय पैर फिसलने से वह कुएं में गिर पड़ी होगी।

उस क्षेत्र में सफाईकर्मी वहां से निकला तो कुएं से बचाओ-बचाओ की आवाज आई तो पता चला कि कोई कुए में गिर गया है। आसपास के रहवासी व राधिका के घर वाले वहां पहुंचे तो पता चला कि राधिका कुएं में गिर गई। बाद में फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई। करीब डेढ़ घंटे में महिला को कुएं से निकाला गया, तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया।

IMG 20250110 WA0161 1

मृतिका के परिजन महिला के शव को अस्पताल से लेकर घर आ गए थे। पुलिस को सूचना मिली। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीएम अनिल भाना, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया, डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंतोडिया, थाना औद्योगिक प्रभारी वीडी जोशी आदि वहां पहुंचे। और मृतिका के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे वे भी पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। 2 से 3 घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस अधिकारी समझाते रहें की पोस्टमार्टम करना बहुत आवश्यक हैं।

लेकिन परिजन काफी देर बाद पीएम के लिए तैयार हुए। एंबुलेंस मंगवाकर शव को रखवाया। घर से कुछ ही दूरी पर एंबुलेंस गई तो मृतका के पिता व अन्य परिजन एंबुलेंस के आगे आकर खड़े हो गए। पुलिस ने फिर समझाने की कोशिश की इतने में अन्य परिजन एंबुलेंस से शव को निकाल कर वापस घर में चले गए। फिर से हंगामे की स्थिति बनी। बाद में पुलिस के स्पेशल ब्रांच के बजरंग माली, हेड कांस्टेबल योगेंद्र जादौन ने परिजनों को समझाया। तब जाकर दोपहर 1 बजे परिजन माने और पुलिस प्रशासन एंबुलेंस में वापस शव रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना हुआ।

घटनास्थल पर महापौर प्रहलाद पटेल, क्षेत्रीय पार्षद आयुषी जलज सांखला भी पहुंची। जर्जर कुएं की हालत को लेकर दोनों के सामने लोगों ने नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि 1 माह पहले हुए की बाउंड्रीवाल व रिपेयरिंग कर जाली लगाने के लिए भूमि पूजन किया था। लेकिन 3 दिन काम चला उसके बाद से काम बंद है। लोगों के आक्रोश को देख महापौर लौट गए।

महापौर का कहना था कि कुएं की मुंडेर के पास जाली लगाकर बंद कर रखा था। जाली कैसे खुली, तो लोगों का कहना था कि ठेकेदार ने हटाई है। बता दें कि यह कुआ रहिवासी क्षेत्र में स्थित है। एक तरफ माली समाज के श्री राम मंदिर है और दूसरी तरफ श्री महावीर व्यायाम शाला और हनुमान जी का मंदिर है साथ ही पीपल के पेड़ के साथ भोलेनाथ जी का भी शिवलिंग स्थापित है। यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा-पाठ व जल चढ़ाने आती है। कुएं की मुंडेर टूटी हुई है। चारों तरफ से कुएं का क्षेत्र जर्जर हालत में है।

मृतिका के ससुर रमेश सांखला ने बताया की बहु प्रतिदिन कुएं के पास स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाती थी। सुबह भी वह 8 बजे जल चढ़ाने गई थी। लोगों ने जब बताया कि वहां पर पहुंचे तो वहां कुएं में गिरी हुई थी। चप्पल बाहर पड़ी थी। डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी मृतिका का पति एक मोबाइल शॉप पर कार्य करता हैं।