Martyr Jawan Jai Kishore’s father Raj Kapoor Singh arrested by police, शहीद बेटे का बनवा रहा था स्मारक

542
Marty Jawan Jai Kishore's father Raj Kapoor Singh arrested by police

Martyr Jawan Jai Kishore’s father Raj Kapoor Singh arrested by police , शहीद बेटे का बनवा रहा था स्मारक

वैशाली के जन्दाहा में गलवान घाटी में शहीद जवान जय किशोर के पिता राजकपूर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने जिस मामले में शहीद के पिता को गिरफ्तार किया उसकी जानकारी परिवार को ही नहीं है।

शिकायतकर्ता ने सीओ काे शिकायत दी थी जिस पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी भी रंगदारी की धारा के तहत हुई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शहीद के पिता के साथ बदसलूकी भी की हैं। गिरफ्तारी के दौरान उन्हें कथित तौर ऊपर घसीटा भी गया है। हालांकि एसपी ने ऐसे किसी घटना को ख़ारिज कर दिया हैं और अनुचित व्यवहार की बात से इंकार किया हैं।

Death of Prisoner in Jail : कैदी की मौत के बाद 2 प्रहरी Suspend, बंदियों के बयान हुए! 

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने कहा, ‘राज कपूर सिंह को शनिवार रात जनदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी अपने बेटे के स्मारक का अवैध रूप से निर्माण कर रहा था।’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने निर्माण पर आपत्ति जताई थी क्योंकि इससे उसका रास्ता बाधित हो रहा था।

इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि इस घटना से पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार सशस्त्र बलों का अनादर कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल में एक मंत्री सुरेंद्र यादव ने सशस्त्र बलों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। आनंद ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि महागठबंधन सरकार हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान का सम्मान करे और राज्य के उन सभी सैनिकों के स्मारक का निर्माण करे जो गलवान संघर्ष में शहीद हुए थे।’