भोपाल: सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार भोपाल में किया जाएगा।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया की भोपाल में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार होगा।
कल दोपहर में सेना के विमान से पार्थिव देह भोपाल आएगी।
17 दिसंबर शुक्रवार को ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह का अंतिम संस्कार होगा।
बेस्ट पायलट अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं वरुण
Captain Varun Singh बेस्ट पायलट अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके थे। वरुण के पिता कृष्ण प्रताप सिंह (KP Singh) भोपाल में रहते हैं और सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड हुए थे। वहीं, वरुण वेलिंगटन में ही परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी गीतांजलि और बेटा रिद्धिमन, बेटी आराध्या है। वरुण सिंह के चाचा अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और रुद्रपुर से विधायक रहे हैं।
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नुर (Coonoor) में हेलिकॉप्टर हादसे में (Helicopter Crash) के 7 दिन बाद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का निधन हो गया। बेंगलुरु के अस्पताल में बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। एयरफोर्स ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण ने गंभीर चोटों के वजह से दम तोड़ दिया।
बता दें कि 8 दिसंबर को वरुण को हेलिकॉप्टर हादसे में घायल होने के बाद पहले वेलिंगटन के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट किया गया था। इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिता (Madhulika Rawat) समेत 13 जवानों की मौत हो गई थी।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। उन्होंने 12 अक्टूबर 2020 को एक ऐसी सूझबूझ और हौसले का परिचय दिया था, जिसका पूरा देश कायल है। वरुण ने लड़ाकू विमान तेजस उड़ाने के दौरान खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करवाई थी, जिसके लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। 7 दिन पहले (8 दिसंबर) हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बच सकी थी। वे लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनके ठीक होने की प्रार्थना पूरा देश कर रहा था।