गाड़ी के हुक में जंजीर लगाकर ATM उखाड़ ले गए नकाबपोश लुटेरे

939

 राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं. एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ मिनी मार्केट में एटीएम लूट की वारदात हुई. लुटेरे रात को बोलेरो में सवार होकर आये और चंद मिनटों में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम (PNB ATM) उखाड़कर ले गए. घटना बीती रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. लुटेरों की करतूत सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. एटीएम लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया.

एटीएम उखाड़ कर ले गए नकाबपोश बदमाश

घटनास्थल पर पुलिस के साथ बैंक अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज में लुटेरे एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देते नजर आए. बैंक अधिकारियों से एटीएम की सुरक्षा के बारे में पूछताछ की गई. पूछताछ में बैंक प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई. एटीएम रहवासी इलाके में होने के बावजूद गार्ड की तैनाती नहीं थी और सेफ्टी अलार्म भी नहीं लगा था. डीसीपी अमृता दूहन के अनुसार आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बोलेरो में सवार लुटेरों ने गाड़ी को एटीएम के पास खड़ा किया. फिर गाड़ी से उतरकर सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को एक के बाद एक तोड़ दिया.

 

 

कमरे में घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरे तोड़े

सीसीटीवी कैमरे बर्बाद करने के बाद बदमाशों ने गाड़ी से जंजीर निकाली और एटीएम के पास ले गए. फिर बदमाशों ने बोलेरो के हुक में जंजीर लगाकर झटके के साथ गाड़ी को आगे लिया. इस दौरान एटीएम उखड़ कर रूम के बाहर आ गया. उसके बाद बदमाशों ने एटीएम को उठाया और गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने कुछ ही मिनटों में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है.