
Mass Holiday Postponed : राजस्व अधिकारियों का 21 जुलाई का प्रस्तावित सामूहिक अवकाश स्थगित!
Bhopal : मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी (कप्रसे) संघ द्वारा 21 जुलाई को प्रस्तावित सामूहिक अवकाश को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय राजस्व विभाग की न्यायालयीन व गैर-न्यायालयीन कर्तव्य विभाजन योजना को लेकर शासन से हुई चर्चा के बाद लिया गया।

संघ की ओर से इस योजना के खिलाफ 16 और 17 जुलाई को सभी जिलों में ज्ञापन सौंपे गए थे, जिनमें 9 बिंदुओं पर संरचनात्मक, विधिक और व्यावहारिक आपत्तियां जताई गई थीं। इसके बाद 17 जुलाई को प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग के साथ संघ प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें स्पष्ट किया गया कि योजना कैबिनेट से स्वीकृत है, किसी भी राजस्व न्यायालय को बंद नहीं किया जाएगा और कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना को फिलहाल 12 जिलों में ही लागू किया गया है और आने वाली समस्याओं को सुलझाया जाएगा।
19 जुलाई को गूगल मीट के माध्यम से 22 जिलों के अध्यक्ष/प्रभारी चर्चा में शामिल हुए और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सामूहिक अवकाश की बजाय जिलेवार समस्याओं का संकलन कर 26-27 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल राजस्व मंत्री से मिलेगा। यह निर्णय संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में लिया गया।





