

पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 25 जोड़े बंधे विवाह बंधन में, रक्तदान का भी हुआ आयोजन
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन अमरपुरा ओर गरोडा दलौदा में आयोजित हुआ। दोनों स्थानों पर समाज के 25 जोड़ो ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। क्षेत्रीय पाटीदार समाज द्वारा 28वा तथा गरोडा दलौदा में 8 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।
इस शुभ अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज सुधार और समाज में होने वाले आर्थिक अपव्यय को रोकने के लिए सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम की आवश्यकता एवं इसकी महत्ता को बताया। साथ ही समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा एवं कृषि में नई तकनीक के रूप में विस्तृत करने के कई उदाहरण प्रस्तुत किए। विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग वक्ताओं ने अपनी राय प्रस्तुत की।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाजापुर विधायक अरुण भीमावत, सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार,मंदसौर विधायक विपिन जैन मंदसौर जिला पाटीदार समाज अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाटीदार, गरोड़ा सामूहिक समिति अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार एवं उनकी पूरी टीम ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार,जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पाटीदार, मुकेश भीमावत शिवराज सिंह राणा ,पुलकित पटवा, आयोजक समिति अमरपुरा अध्यक्ष दिनेश पाटीदार पूनमचंद पाटीदार एवं उनकी पूरी टीम लक्ष्मीनारायण पाटीदार आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गरोडा में गौसेवा रक्षा समिति के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में समाजजनो के साथ पाटीदार समाज महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने भी रक्तदान किया और संदेश दिया कि रक्तदान करके हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते है । वहीं हमें आत्मसंतुष्टि भी मिलती हैं । बहुत सी महिलाएं रक्तदान करने से कतराती है। जबकि इससे कोई हानि नहीं होती है । अपना हीमोग्लोबिन चेक करवाकर आपको भी रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने सामाजिक जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि सामुहिक विवाह से जन धन अपव्यय कम होता है और युवा पीढ़ी को सामाजिकता से जोड़ने का माध्यम बनता है ।
सामुहिक विवाह सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।