Mass Resignations : 1200 इस्तीफ़ों से घबराए एलन मस्क, मीटिंग बुलाई!

मस्क के तेवर से कर्मचारियों में नाराजगी, असमंजस का माहौल!

633

Mass Resignations : 1200 इस्तीफ़ों से घबराए एलन मस्क, मीटिंग बुलाई!

New Delhi : ट्विटर के कई कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद मालिक एलन मस्क घबरा गए। उन्होंने कंपनी के कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को एक मैसेज भेजकर नए निर्देश दिए।

दुनिया के अमीरों में नंबर-वन एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर खरीदने के बाद से ही वे चर्चा में हैं। उनकी यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट भी सुर्खियों में है। ट्विटर खरीदने में एलन ने 44 बिलियन डॉलर खर्च किए। टेक ओवर के बाद से एलन ने बड़े शीर्ष अधिकारियों निकालना शुरू किया और 50% की छंटनी कर दी।

इसके बाद से ही ट्विटर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। एलन मस्क के साथ ऐसे माहौल में काम करने को कई कर्मचारी तैयार नहीं। ऐसे में कल 18 नवंबर को ट्विटर के कई कर्मियों ने एक साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे से घबराएं मस्क
शनिवार को ट्विटर के करीब 1200 कर्मियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले एलन मस्क ने सभी कर्मचारियों को मेल भेजकर कहा था कि अब उन्हें हर हफ्ते 12 घंटे काम करना होगा। साथ ही जो अच्छे रिजल्ट्स नहीं देगा उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इसके बाद करीब 1200 कर्मियों ने कल खुद ही इस्तीफा दे दिया। इस सामूहिक इस्तीफे के बाद एलन मस्क घबराए हुए हैं. इसके बाद उन्होंने एंप्लाइज की मीटिंग रखी।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के साथ मीटिंग
कर्मचारियों के इस्तीफे के बाद एलन मस्क ने अपने सभी कर्मियों को SOS भेजा। इसमें ट्विटर के सॉफ्टवेयर कोड का काम करने वाले इंजीनियरों को मीटिंग के लिए बुलाया। उन्होंने इस मैसेज में लिखा है कि जो लोग भी ट्विटर के लिए कोडिंग करते हैं वे दोपहर 2 बजे रिपोर्ट करें। इस मैसेज में एलन मस्क ने सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को ट्विटर के फ्रांसिस्को के ऑफिस आने को कहा था। इसके साथ ही इस मीटिंग से केवल उन लोगों को छूट मिलेगी जो किसी फैमिली इमरजेंसी में हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी इंजीनियर को अपने कोडिंग के काम का बुलेट प्वाइंट्स में स्क्रीनशॉट भेजने को भी कहा है।

इस मीटिंग के पीछे मस्क का क्या मकसद!
एलन मस्क के इस मीटिंग को रखने का मकसद यह है कि वह अपने कर्मियों को अपने आगे का प्लान समझा सके। इसके साथ ही वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर से वह ‘टैक स्टैक’ समझने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही वे अपने कर्मियों से सही तरीके से तालमेल बिठाने की भी कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले एलन मस्क ने अपने सभी कर्मियों को हर दिन 12 घंटे कम से कम काम करने का मैसेज भेजा। साथ ही कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों ने इस मैसेज के बाद सामूहिक इस्तीफा देना शुरू कर दिया। इसके बाद ट्विटर में असमंजस का माहौल है। निश्चित रूप से इसका असर सोशल साइट पर पड़ेगा।