Mass Suicide: कांग्रेस नेता ने पत्नी और 2 जवान बेटों के साथ की आत्महत्या

626
Mass Suicide

Mass suicide: कांग्रेस नेता ने पत्नी और 2 जवान बेटों के साथ की आत्महत्या 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर कांग्रेस नेता ने अपने परिवार के साथ सुसाइड कर लिया. बता दें कि इन्होंने अपनी पत्नि और दो बच्चों के साथ जहर खाया था. इनकी तबीयत खराब होने के बाद आनन- फानन में इलाज के बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया था.  यहां पर इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नि और दो बेटों के साथ सुसाइड किया है. बता दें कि नेता ठेकेदारी का काम करता था. इसके अलावा बेटों के फेब्रिकेशन के काम में भी हाथ बंटाता था. बताया जा रहा है कि नेता के ऊपर कर्ज था, कर्ज से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया. पूरा मामला जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

Mass Suicide
Mass Suicide

शारदा चौक जांजगीर निवासी पंचराम यादव (66) उसकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55) पुत्र नीरज यादव (बंटी) (28) और सूरज यादव (25) ने 30 अगस्त को एक साथ जहर सेवन कर लिया। घर के बाहर किसी को पता न चले इसलिए सामने दरवाजे पर ताला लगा दिए थे और पीछे के दरवाजे से वापस जाकर वहां का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिए थे। जानकारी के अनुसार पड़ोस की एक लड़की उसके घर हमेशा आती जाती थी। जब दोपहर 12 बजे वह उनके घर गई और ताला बंद देखा तो पीछे से जाकर आवाज लगाई फिर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तब वह वापस चली गई।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सालिक राम का झूठा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में FIR दर्ज

वह दो-तीन बार उसके घर जाने के लिए दरवाजे के पास आई और ताला लटकते हुए देखकर वापस लौट गई। उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो शाम सात बजे आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। जब पड़ोसी और उसके स्वजन घर अंदर गए तो सभी गंभीर अवस्था में पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था और उन्होने उल्टी भी की थी। लोगों की मदद से उन्हें रात लगभग आठ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Roof of PS Collapsed: थाने की छत अचानक गिरी ,SI और शिकायतकर्ता घायल, अस्पताल में भर्ती