Mass Suicide: खुरई में सनसनी- एक ही परिवार के 4 लोगों की सामूहिक आत्महत्या!

335

Mass Suicide: खुरई में सनसनी- एक ही परिवार के 4 लोगों की सामूहिक आत्महत्या!

 

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई तहसील के टीहर गांव में शुक्रवार देर रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि घटना के कारणों पर अब तक गहरा पर्दा पड़ा है।

 

टीहर गांव में खेत के पास बने मकान में रहने वाले मनोहर लोधी (45), उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) तथा बेटा अनिकेत (16) ने शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से सामूहिक आत्महत्या कर ली। उस समय परिवार की महिला सदस्य, मनोहर की पत्नी, मायके गई हुई थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब ऊपर वाले माले पर रहने वाले भाई ने आधी रात के बाद नीचे से अचानक उल्टियों की आवाजें सुनीं।

 

नीचे आने पर उसने देखा कि मनोहर, फूलरानी, शिवानी और अनिकेत सभी बिगड़ती हालत में थे। आनन-फानन में परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन फूलरानी और अनिकेत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शिवानी की मौत इलाज के दौरान और मनोहर की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक न कोई सुसाइड नोट मिला और न ही आत्महत्या के कारण का खुलासा हो पाया है। पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है और परिजन व ग्रामीण भी पूरी तरह अनभिज्ञ हैं कि इतना बड़ा कदम क्यों उठाया गया….!!