
कानपुर में जबरदस्त विस्फोट, 12 लोग घायल,पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
कानपुर: शहर में देर शाम तेज धमका हो गया. मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार इलाके में खड़ी दो स्कूटी में जबरदस्त विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. तेज धमाकों से आसपास के कई मकानों की दीवारें चटक गईं. जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी व फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, 12 लोग घायल हुए हैं.
शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार में देर शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक हुए धमाके से हड़कंप मच गया. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में शाम के समय रोजाना की तरह भीड़ थी. अचानक हुए धमाके में करीब छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. जानकारी मिलते ही जेसीपी लॉ एंड आर्डर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की.
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि यह जगह मूलगंज थाना अंतर्गत आती है मिश्री बाजार नाम का एरिया है. यहां पर छोटे खिलौनों की दुकान है. यहां पर दो स्कूटी खड़ी थीं. स्कूटी के नंबर भी हैं. उसमें ब्लास्ट हुआ है. करीब सवा सात बजे की घटना है. हम सब मौके पर आये हैं. फाॅरेंसिक टीम भी आई है, वह आवश्यक सबूत इकट्ठा कर रही है. करीब छह लोग इसमें घायल हुए हैं. इसमें एक महिला भी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी खतरे के बाहर हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.कानपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया





