ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ो का माल स्वाहा

दमकल की 30 गाड़ियों ने पाया काबू

721

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। उज्जैन के इंदौर गेट पर वाइन शॉप के समीप स्थित भारत ऑटो पार्ट्स शोरूम पर रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान की शटर के बाहर तक लपटें उठने लगी।

सूचना पर सुबह करीब 4ः 30 बजे फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। तीन मंजिला शोरूम में लगी आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड के करीब 30 फाइटर टैंक यहां खाली करना पड़े।

शोरूम के अगले भाग के साथ-साथ पीछे स्थित कंट्रोल वाली गली से भी आग बुझाने की मशक्कत फायर कर्मियों ने की। बताया जा रहा है कि देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण शोरूम में आग लगी ऑइल केन आदि के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इस अग्निकांड में ऑटो पार्ट्स में रखा करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया।

शोरूम में अंदर जाने का रास्ता बनाने के लिए निगम ने जेसीबी भी बुलवाई और फिर आग बुझाते हुए अंदर दाखिल हुए। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड द्वारा डाला गया पानी जब आसपास की सड़कों से नालियों में बहा तो उसमें भी धुआं उठने लगा। इसके पीछे दुकान में रखे सैकड़ों टायर जलने को कारण बताया जा रहा है।

एक आंकलन अनुसार करीब 3 करोड रुपए का माल जलकर खाक हो गया है। वही तीन मंजिला शोरूम में फर्नीचर व इंटीरियर का भी करोड़ों का नुकसान हुआ। दमकल कर्मियों की काबिलियत से पास की दुकानों में कम नुकसान हुआ । उलेखनीय है कि भारत ऑटो पार्ट्स के पास वाईन शॉप भी है ।