
रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा वृहद पौधा रोपण का कार्यक्रम
रायपुर: रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा एक वृहद पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। स्थान था मणिकर्णिका मुक्तिधाम शंकर नगर ।

ये पौधेशंकर नगर वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता की आतिथ्य में एवं उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए थे । एक पौधा मां के नाम से चलाए गए इस कार्यक्रम में नीम ,कचनार ,शीशम ,गुलमोहर ,छातीम, मौलश्री,आम,जामुन, कदम के पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट के अध्यक्ष गोपी मथानी ,चेयरमैन डॉ सिंघानिया ,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आर के गुप्ता ,विनोद काशिव ,कालवानी दंपति ,रोटेरियन टंडन,रामानुज पुरोहित,मदनलालजी,सुनील अग्रवाल,मनजीत चावला,कविता कुभाज,राजकुमार ,मनोज अग्रवाल , कांता,किशोर मखीजा,एन के गुप्ता,कैलाश अग्रवाल, विष्णु गोयल आदि रोटेरियन साथियों ने अपनी मां को याद करते हुए एक एक पौधा रोपण किया ।
पार्षद राजेश गुप्ता ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रम में सहयोग और उपस्थिति का आश्वासन दिया।





