Master Plan Road : तिलक नगर से रिंग रोड़ को जोड़ने वाली सड़क का भूमिपूजन कल!

श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल से महावीर नगर होते हुए रिंग रोड से जुड़ेगी!

606

Master Plan Road : तिलक नगर से रिंग रोड़ को जोड़ने वाली सड़क का भूमिपूजन कल!

Indore : शहर के पूर्वी इलाके तिलक नगर से रिंग रोड़ को जोड़ने वाली मास्टर प्लान की सड़क का भूमिपूजन कल 5 अक्टूबर को होगा। इस सड़क के बनने से कनाडिया रोड़ पर यातायात का दबाव कम होगा साथ ही तिलक नगर से सीधे रिंग रोड़ पर पहुंचा जा सकेगा।

क्षेत्र के पार्षद और एमआईसी मेंबर राजेश उदावत ने बताया की मास्टर प्लान की यह सड़क पलासिया से रिंग रोड़ तक पहुंच मार्ग का एक बड़ा हिस्सा पलासिया से तिलक नगर तक पूर्व में बन चुका है। शेष हिस्सा तिलक नगर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल से महावीर नगर पानी की टंकी तक लगभग 2 करोड़ 60 लाख की लागत से 60 फ़ीट चौड़ी सीमेंट की सड़क का 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव व क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया द्वारा किया जाएगा।

उदावत ने बताया इसके अलावा लगभग ढाई करोड़ की लागत से वार्ड में 6 बगीचे, संविद नगर, विनोबा नगर, गोयल नगर, शक्ति नगर में ड्रेनेज लाइन डालने का वंदना नगर, गोयल रीजेंसी, तिलक नगर, संविद नगर से पत्रकार चौराहे तक स्ट्रॉम वॉटर लाइन, तिलक नगर व वंदना नगर में पेवर लगाने के साथ ही विनोबा नगर में महिला स्नानघर आदि कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लगभग 2 करोड़ से अधिक लागत से वार्ड में किए गए विकास कार्य संविद नगर से विनोबा नगर तक ड्रेनेज लाइन, संविद नगर सब्ज़ी मंडी सड़क, संजीवनी किलीनिक आदि का लोकार्पण किया जाएगा।