Match Ticket Black : क्रिकेट मैच की टिकट ब्लैक करने वाले दो लोगों को पकड़ा, 5 टिकट जब्त!

606

Match Ticket Black : क्रिकेट मैच की टिकट ब्लैक करने वाले दो लोगों को पकड़ा, 5 टिकट जब्त!

Indore : शहर में होने वाले क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी रोकने व इनमें संलिप्त बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा निकला। क्राईम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में ब्रिज के पास क्रिकेट का टिकट ब्लैक में बेचने दो व्यक्ति आने वाले हैं। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने गर्व जैन, वैभव नगर कनाडिया रोड और रुद्र नागर मुराई मोहल्ला छावनी को पकडा। उनके कब्जे से भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के 5 टिकट बरामद किए गए।

आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि शहर में होने वाले आगामी भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की टिकट लोगो को निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में बेचकर जल्दी से ज्यादा पैसे कमाने की नियत से टिकट ब्लैक करना कबूला। क्रिकेट मैच की टिकट ब्लैक करने वालों के संबंध में पूछताछ करते हुए, दोनों आरोपियों के विरुद्ध मनोरंजन कर अधिनियम के तहत थाना अपराध शाखा के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।