
माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान: पूरे मध्य प्रदेश में पर्यावरण बचाने की मुहिम
– डॉ बिट्टो जोशी
जावद। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पूरे राज्य में *माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान* जोरशोर से चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत लोगों को गणेश उत्सव में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की बजाय पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी के गणेश स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मिट्टी के गणेश विसर्जन के बाद जल प्रदूषण नहीं करते और जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखते हैं।
नीमच जिले के जावद उपखंड में अनुविभागीय अधिकारी प्रीति संघवी नाहर ने नागरिकों से इस वर्ष मिट्टी के गणेश स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की है। इसी तरह, जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए सभी से मिट्टी के गणेश स्थापना और पूजा का आग्रह किया।
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और महिलाओं को रोजगार देने में भी मददगार साबित हो रहा है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस योजना के तहत मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे पारंपरिक कला को बढ़ावा मिल रहा है।
इस गणेशोत्सव पर सभी से आग्रह है कि वे *माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान* को अपनाकर प्रकृति और सांस्कृतिक विरासत दोनों का सम्मान करें।





