
Matrimonial Fraud: शादी का झांसा देकर पहले से विवाहित युवक ने 1.53 करोड़ ठगे
BENGALURU: बेंगलुरु में शादी का झांसा देकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से करीब 1.53 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक खुद को अविवाहित और सफल कारोबारी बताता रहा, जबकि हकीकत में वह पहले से शादीशुदा था और पूरा परिवार इस ठगी में कथित रूप से शामिल पाया गया है दिख रहा है।
● मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुआ रिश्ता
पीड़ित युवती, जो बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, की पहचान आरोपी से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। आरोपी ने खुद को बड़ा व्यवसायी बताया और जल्द शादी का भरोसा दिलाया। बातचीत के दौरान उसने अपने कारोबार, भारी संपत्ति और प्रभावशाली संपर्कों की कहानी गढ़कर युवती का भरोसा जीत लिया।
● व्यापार और शादी के नाम पर पैसे की मांग
शादी तय होने के बाद आरोपी ने युवती से यह कहकर पैसे मांगने शुरू किए कि उसके बैंक खाते अस्थायी रूप से फ्रीज हैं और कारोबार में तत्काल निवेश की जरूरत है। शुरुआत में छोटी रकम ली गई, लेकिन धीरे-धीरे रकम लाखों और फिर करोड़ों तक पहुंच गई। युवती ने न केवल अपनी जमा पूंजी दी, बल्कि परिवार और दोस्तों से भी पैसे जुटाए।
● परिवार और दोस्तों से भी जुटाए गए करोड़ों
ठगी की रकम में युवती के माता-पिता की जीवनभर की बचत, मां का रिटायरमेंट फंड, पिता की जमा पूंजी और गहनों को गिरवी रखकर जुटाई गई राशि भी शामिल है। इसके अलावा युवती के दोस्तों से निवेश के नाम पर बड़ी रकम ली गई। कुल मिलाकर लगभग 1.75 करोड़ रुपये आरोपी ने हासिल किए, जिसमें से केवल कुछ हिस्सा ही वापस किया गया।
● घर पहुंचने पर खुला बड़ा राज
जब युवती ने शादी और पैसे वापसी को लेकर दबाव बनाया और आरोपी के घर पहुंची, तब सच्चाई सामने आई। जिस महिला को आरोपी अपनी बहन बताता था, वह उसकी पत्नी निकली और दोनों का एक बच्चा भी है। यहीं से युवती को समझ आया कि वह लंबे समय से एक सुनियोजित ठगी का शिकार रही है।
● पत्नी और पिता की भूमिका भी संदेह के घेरे में
युवती का आरोप है कि आरोपी की पत्नी और उसके पिता को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी और वे शुरू से इस साजिश का हिस्सा थे। तीनों ने मिलकर शादी और कारोबार के नाम पर विश्वास हासिल किया और फिर योजनाबद्ध तरीके से पैसे ऐंठे।
● धमकी और दबाव का भी आरोप
जब युवती ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो आरोपी पक्ष की ओर से कथित रूप से धमकियां दी गईं और दबाव बनाया गया कि वह किसी को इस बारे में न बताए। इसके बाद युवती ने पुलिस का रुख किया।
● पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक, उसके पिता और एक महिला के खिलाफ ठगी, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बैंक खातों, लेन-देन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी ने इसी तरह अन्य लोगों को भी शिकार बनाया है।
● ऑनलाइन रिश्तों पर सतर्कता की चेतावनी
यह मामला ऑनलाइन मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म और शादी के नाम पर होने वाली आर्थिक ठगी के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले व्यक्तिगत, वैवाहिक और आर्थिक पृष्ठभूमि कीजांच बेहद जरूरी है।





