

Maximum Applications from Indore : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पदों के लिए 19,504 पदों के लिए 2.70 लाख से अधिक आवेदन!
Indore : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में इंदौर संभाग सबसे आगे है। विभाग को इंदौर से अब तक 50 हजार के करीब आवेदन प्राप्त हुए, जो प्रदेश के सभी जिलों में सर्वाधिक हैं। विभाग द्वारा 19 जून को जारी भर्ती विज्ञापन के तहत 19,504 पद भरे जाने हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश से अब तक 2,70,152 आवेदन प्राप्त हो चुके। इनमें से 55,730 आवेदन कार्यकर्ता और 2,14,422 आवेदन सहायिका पद के लिए आए हैं।
आवेदनों की संभागों में स्थिति
– इंदौर संभाग से मिले 47,116 आवेदन, इनमें 8,515 कार्यकर्ता और 38,601 सहायिका पदों के लिए हैं।
– जबलपुर : 44,258 आवेदन (9,941 कार्यकर्ता, 34,317 सहायिका)
– सागर : 33,513 आवेदन (5,656 कार्यकर्ता, 27,857 सहायिका)
– भोपाल : 28,850 आवेदन (6,453 कार्यकर्ता, 22,397 सहायिका)
– रीवा : 28,519 आवेदन (4,688 कार्यकर्ता, 23,831 सहायिका)
– ग्वालियर : 28,413 आवेदन (6,340 कार्यकर्ता, 22,073 सहायिका)
– उज्जैन : 24,159 आवेदन (5,448 कार्यकर्ता, 18,711 सहायिका)
– चंबल : 14,829 आवेदन (2,486 कार्यकर्ता, 12,343 सहायिका)
– शहडोल : 10,406 आवेदन (3,115 कार्यकर्ता, 7,291 सहायिका)
– नर्मदापुरम : 10,089 आवेदन (3,088 कार्यकर्ता, 7,001 सहायिका)
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि आज 7 जुलाई है,इसके बाद सुधार का मौका नहीं मिलेगा। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने फॉर्म की जांच कर लें।