भाजपा के लिए 16 मई मंगल-मंगल का वार था…

565
भाजपा के लिए 16 मई मंगल-मंगल का वार था...

भाजपा के लिए 16 मई मंगल-मंगल का वार था…

मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए 16 मई 2023 का दिन मंगल और मंगल से भरा था। सरकार ने जहां लाड़ली बहनाओं के लिए तीन साल तक भैया शिवराज की तरफ से एक-एक हजार रुपए महीना मिलने की गारंटी पर मुहर लगा दी। तो अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पाने के लिए परिवार की आठ लाख रुपए तक की आय अब आड़े नहीं आएगी। पुजारियों के हित में मंगलदायक फैसला हुआ तो किसानों को खेती के लिए खाद भरपूर मिले, यह मंगल निर्णय भी सरकार ने लिया। वहीं दूसरी तरफ सत्य ने शिव-विष्णु की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामकर कांग्रेस को आइना दिखाकर मंगलदायी अनुभूति दी है। तीसरी तरफ चांदी का मुकुट शिव के सिर पर सजाकर जाट समाज ने कमल पटेल की उपस्थिति में यह फील गुड कराया है कि 2023 में भाजपा के लिए सब मंगलमय रहेगा। वैसे देखा जाए तो 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन अब पूरी तरह से गतिमान हैं। और उसी तरह से गतिविधियां भी सरकार और संगठन की सक्रियता पर मुहर लगा रही हैं। यही मंगल संदेश दिया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के हर वर्ग के साथ सरकार है और हर वर्ग सरकार के साथ है। महत्वपूर्ण संदेश यही कि मध्यप्रदेश के कर्नाटक बनने की गुंजाइश कतई नहीं है। संगठन भी अपनों को एकजुट रखने में सक्षम है और परायों को भी अपना बनाने की सफल मुहिम से विपक्षी दलों को चैन से नहीं रहने देगा। मई धीरे-धीरे जा रहा है और फिर चुनावी चातुर्मास का रंग पूरे शबाब पर होगा।

IMG 20230516 WA0490

सबसे पहले शिवराज सरकार के उन फैसलों पर नजर डालें, जो अलग-अलग वर्गों के हितों को साध रहीं हैं। सबसे पहले चुनावी साल की सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार ने मंगलवार को तीन साल के बजट की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। 41 हजार 923 करोड़ रूपये से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर भैया शिवराज ने लाड़ली बहनों को आश्वस्त कर दिया है कि उनकी सोच चुनावी नहीं, भाई-बहन के बीच सच्चे प्यार वाली है। तो ‘अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख रूपये करने की सहमति प्रदान कर शिवराज सरकार ने समूचे अनुसूचित जाति वर्ग के होनहारों के मंगल पर मुहर लगा दी है। तो ब्राह्मण वर्ग के मंगल का फैसला कर शिवराज सरकार ने साफ किया है कि जिन शासन संधारित मंदिरों के पास 10 एकड़ तक कृषि भूमि संलग्न है, उनसे होने वाली आय का उपयोग पुजारी स्वयं के लिये कर सकेंगे। ऐसे शासन संधारित मंदिर, जिनमें 10 एकड़ से अधिक कृषि भूमि संलग्न है, उनमें शेष कृषि भूमियों को जिला कलेक्टर को सूचित करते हुए पारदर्शी प्रक्रिया अपना कर कृषि प्रयोजन के लिये नीलामी की जा सकेगी। और नीलामी से प्राप्त होने वाली आय मंदिर के खाते में जमा करायी जायेगी। तो किसानों के हित में फैसला लेते हुए प्रदेश में रसायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम भण्डारण एक फरवरी से 31 मई की अवधि में 10 लाख 80 हजार टन मात्रा किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह सभी फैसले समाज के अलग-अलग वर्ग के मंगल के साथ सरकार और भाजपा के लिए मंगलदायी परिणाम की गारंटी वाले साबित होने की क्षमता समाए हैं।

तो भाजपा के लिए दूसरा मंगलदायी अवसर रहा बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक, विधायक दल के पूर्व नेता एवं कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश सखवार का भाजपा में शामिल होना। उन्होंने अपने मन की बात कही कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यां से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उनके साथ मुरैना जिले से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राधाकृष्ण पचौरी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष मंगलवार को सत्य भाजपा के होकर मंगलमयी अनुभूति करा गए।

भाजपा के लिए तीसरा मंगल अवसर यह कि कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया। जाट महाकुंभ में जाट समाज की मांगों को पूरा करने पर जाट समाज के प्रतिनिधियों ने शिवराज का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। राजधानी में आयोजित जाट समाज के महाकुंभ में  वीर तेजाजी बोर्ड का गठन और वीर तेजाजी महाराज के निर्माण दिवस तेजा दशमी पर शासकीय अवकाश घोषित करने और जाट महापुरुषों के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांगों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माने जाने पर प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए जाट समाज के नेताओं ने भोपाल में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल का भी शाल साफा बांधकर जाट समाज की ओर से अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। यानि संदेश यही कि जाट समाज शिव और कमलमय है और शिव-कमल जाट समाज से ओतप्रोत हैं।

तो 16 मई 2023 और मंगलवार का दिन भाजपा सरकार के अलग-अलग समाज-वर्ग के हित में लिए गए मंगलदायी फैसलों वाला दिन बन गया। भाजपा संगठन के लिए दीपक जोशी के कांग्रेस का दामन थामने के जवाब में खुद को कांग्रेस के सत्य से प्रकाशमय करने वाला मंगलदायी वार बन गया। और जाट नेतृत्व कमल पटेल का जाट नेताओं संग शिव को चांदी का मुकुट पहनाकर यही संदेश दिया गया कि 2023 में मध्यप्रदेश के लिए सब मंगल है।