Mayor and Collector Join Swachhata Abhiyan : महापौर, कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने झाडू लगाकर किया श्रमदान

419

Mayor and Collector Join Swachhata Abhiyan : महापौर, कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने झाडू लगाकर किया श्रमदान

 

Ratlam : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पर रतलाम में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शहर के अलकापुरी क्षेत्र में महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, अनुज शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा कार्यपालन यंत्री आरईएस राजेश धनोतिया पार्षद प्रतिनिधि पवन सोमानी, विजयसिंह चौहान आदि उपस्थित जनों ने हाथों में झाड़ू थाम के श्रमदान किया।

IMG 20240917 WA0097

इस अवसर पर महापौर पटेल ने उपस्थित जनों को अभियान की शपथ भी दिलाई और वृक्षारोपण भी किया गया।

IMG 20240917 WA0094