Mayor Conducts Inspection : महापौर ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, कचरा एवं गंदगी करने सांवरिया नमकीन पर किया जुर्माना!
Ratlam : शहर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण निरंतर जारी हैं जिसके तहत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 40 सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई का कार्य नियमित करने तथा कचरा यथा-समय उठाने के निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के दौरान कस्तुरबा नगर क्षेत्र में सांवरिया नमकीन द्वारा कचरा एवं गंदगी करने पर 250 रूपए का जुर्माना किया।
रतलाम शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सतत् निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 17 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।l
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी। महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वहां ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
इनका काटा वेतन!
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र रामकन्या बाई-अर्जून, लक्ष्मीबाई-किशोर, रानीबाई-आजाद, अंशुल-दिनेश, विशाल-प्रहलाद, राधेश्याम-रामदयाल, विकास-मुकेश, पुनमबाई-कमल, अर्जून-छगनलाल, बलराम-सुन्दर लाल, मंगेश-रमेश, सुनीता-राजेश, राजेश-धुलीचन्द, विनोद-भुरूलाल, अवतार-धनराज, जितेन्द्र-बाबुलाल व महेया-पंचम इस तरह 17 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।