Mayor Determines the Venue : सब्जी, फल व अन्य फुटकर व्यवसासियों के व्यवसाय हेतु स्थल निर्धारित!

मेयर पटेल ने निर्धारित स्थलों पर व्यवसाय करने का किया आव्हान!

526

Mayor Determines the Venue : सब्जी, फल व अन्य फुटकर व्यवसासियों के व्यवसाय हेतु स्थल निर्धारित!

IMG 20251119 WA0137

Ratlam : महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर के सब्जी, फल व अन्य फुटकर व्यवसायियों से अपील की है कि वे नगर निगम द्वारा निर्धारित किये गए स्थलों पर ही अपना व्यवसाय करना सुनिश्चित् करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होकर व्यावसायिक क्षेत्र व प्रमुख मार्गों पर आए दिन लगने वाले जाम का निदान होकर नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सकें।

IMG 20251119 WA0136

महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर निगम द्वारा यातायात सुविधा के दृष्टिगत व शहर को सुन्दर बनाने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के पास जमीन पर बैठकर, ठेले व गुमटियों में व्यवसाय करने वालों को निर्धारित स्थलों पर स्थानांतरित किया रहा हैं। इस कार्यवाहीं से अब शहर के व्यावसायिक क्षेत्र व अन्य स्थान यातायात सुगम होकर नागरिकों को आने-जाने में सुविधा हुई है। नगर निगम द्वारा सब्जी, फल व अन्य फुटकर सामग्री विक्रेताओं हेतु काशीनाथ का नोहरा, डॉ. देवीसिंह की गली, साहू बावड़ी, ईदगाह रोड, अमृत सागर तालाब, जवाहर नगर मुक्तिधाम पावर हाउस ग्रिड के सामने आदि स्थल निर्धारित किए गए हैं जिससे वे अपना व्यवसाय सुगमता से कर सकेंगे व यातायात भी बाधित भी नहीं होगा तथा शहर सुन्दर व व्यवस्थित होगा। इसके अलावा फुटपाथ या सड़क पर चार पहिया वाहन पार्क पाएं जाने पर यातायात पुलिस व नगर निगम द्वारा वाहन जब्ती की कार्यवाहीं की जाएगी। जिसकी समस्त जवाबदारी वाहन मालिक की होगी!