Mayor Embodies Simplicity : सादगी की मिसाल बने महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निरीक्षण के दौरान सफाई मित्रों संग पी चाय!

84

Mayor Embodies Simplicity : सादगी की मिसाल बने महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निरीक्षण के दौरान सफाई मित्रों संग पी चाय!

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपनी सादगी और संवेदनशील कार्यशैली के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं। इसी क्रम में रविवार सुबह झोन नंबर-3 क्षेत्र के लोखंडे पुल का निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई मित्रों के साथ बैठकर चाय पी और उनसे आत्मीय संवाद किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई मित्रों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए।

महापौर को अपने बीच सामान्य रूप में पाकर सफाई मित्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने महापौर के इस सरल और मानवीय व्यवहार की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की!