

Mayor Gives Directions : 15 दुकानदारों पर डिस्पोजल उपयोग व गंदगी करने पर हुआ जुर्माना!
Ratlam : नगरीय क्षेत्र में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन के उपयोग, निर्माण, भण्डारण व विक्रय पर सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा दिए निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा डिस्पोजल का उपयोग करने व गंदगी करने पर 15 दुकानदारों पर जुर्माना किया।
महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा संजय अग्रवाल, पुनमचन्द बोहरा धनजीभाई का नोहरा, रमेश बघेल, कालूसिंह इन्द्र लोक नगर मुख्य मार्ग, कालू चाय, राजू चाय, गढ़कैलाश टी स्टॉल फुल मण्डी, राहुल जाट, लक्की टी स्टॉल, दिनेश टी स्टॉल हरमाला रोड, प्रशांत टी स्टॉल, पंडित टी स्टॉल संत रविदास चौक, जितेन्द्र गुर्जर, हरीश मेहता पुराना कलेक्टोरेट पर 250-250 व गोपालसिंह सोलंकी आनन्द कालोनी पर 150 रूपए का जुर्माना कर डिस्पोजल जब्त किए साथ ही भविष्य में डिस्पोजल का उपयोग व गंदगी ना करने की समझाइश दी।
कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह के निर्देशन में झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, आशीष चौहान के अलावा वार्ड प्रभारी लवकुमार सांगते, निर्मल हाड़े, दुष्यंत उंटवाल, दिनेश बोयत आदि द्वारा की गई।