महापौर हेल्पलाइन पुनः शुरू, इन नंबरों पर करें शिकायत!

त्वरित होगा शिकायतों का निराकरण! निगम प्रशासन ने किए मोबाइल नंबर जारी!

1214

महापौर हेल्पलाइन पुनः शुरू, इन नंबरों पर करें शिकायत!

Ratlam : लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होने की वजह से नगर निगम की हेल्प लाइन बंद कर दी गई थी। जिसे महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर पुनः प्रारम्भ किया गया हैं।

अब नागरिक नगर निगम से संबंधित कार्य सफाई, पेयजल, प्रकाश, कचरा संग्रहण वाहन सहित अन्य कार्यों को करवाए जाने हेतु नागरिकों को नगर निगम नहीं आना पड़े इस हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने सीएम हेल्प लाईन की तर्ज पर रतलाम के महापौर हेल्प लाईन दूरभाष क्रमांक 07412-270551 व मोबाइल नम्बर 6232006700 प्रारंभ किया था जो निरंतर नागरिकों की शिकायतों का तत्काल निराकरण कर रहा था।

लोक सभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता के चलते इस नम्बर को बंद किया गया था जो अब महापौर पटेल के निर्देशानुसार पुनः प्रारंभ किया गया हैं नागरिक अपनी शिकायतें उक्त नम्बर पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4ः00 बजे तक कॉल करके शिकायत दर्ज करवाकर शिकायत का निराकरण करवा सकतें है।