Mayor in Action : शहर के बीच के इलाकों और आसपास के व्यवसायियों को अंतिम चेतावनी!
Indore : राजबाड़ा इलाके को ठेले वालों, रेहड़ी दुकानदारों और दुकानों के बाहर सामान रखने वालों से क्षेत्र को मुक्त कराने की मुहिम नगर निगम ने आज से शुरू की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला ने राजबाडा व आस-पास के इलाकों में दुकानदारों को समझाइश दी। दुकान के बाहर फुटपाथ और सड़क किनारे सामान रखकर बेचने वालों को अंतिम चेतावनी दी गई। उनसे कहा गया कि दुकान का सामान अंदर रखें अन्यथा निगम सामान जब्ती के साथ दूसरी कार्यवाही करेगा।
महापौर ने ऐसे रेहड़ी वालों और फुटपाथ पर सामान रखकर बिक्री करने वालों दुकानदारों को समझाया। उन्होंने कहा कि शहर के यातायात को सुधारने के साथ पैदल चलने वालों के लिए यह मुहिम शुरू की गई है। पहले चरण में आज दुकानदारों को समझाइश दी। इसके बाद भी अगर दुकानदारों ने रोड पर या फुटपाथ पर सामान रखा तो बिना सूचना के रिमूवल विभाग कार्यवाही करेगा। इसके साथ ही महापौर ने राजबाडा क्षेत्र में सिटी बस के संचालन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा गया कि निर्धारित समय का ध्यान रखें और सिटी बस सही जगह खड़ा करें।
महापौर, विधायक और राजस्व प्रभारी ने सभी व्यवसायियो से अपील की, कि वे अपने व्यवसाय का संचालन दुकान परिसर में ही करें। सड़क व फुटपाथ पर सामान रखकर कर व्यवसाय करने की कोशिश न करें। आज आप सभी को समझाइश दी जा रही है, आगे नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी के सहयोग से शहर के यातायात में सुधार होने के साथ ही फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरों को भी सुगमता होगी। अन्यथा निगम मुहिम चलाकर, ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगा। व्यापारियों से यह अपील भी की गई कि वे अपनी दुकानों के बाहर वाहन पार्किंग न करते हुए, निर्धारित पार्किंग पर ही वाहन पार्क करें।
महापौर और विधायक ने राजबाडा से दौरा शुरू करके राजबाडा के उद्यान के चारों और गोपाल मंदिर की गली, अटाला बाजार, गोराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार, इमामबाड़ा, गोपाल मंदिर के पीछे, बर्तन बाजार, सीतलामाता बाजार, बजाज खाना चौक, मारोठिया बाजार, कपड़ा मार्केट व आस-पास के मुख्य बाजारों व स्थानों पर पैदल घूमकर व्यवसायियों से चर्चा की।