Mayor in Action : इंदौर में भारी बारिश, जल जमाव, कारें बही, महापौर सड़क पर उतरे!

प्रभावित इलाकों में स्कूटर से पहुंचे, अधिकारियों को निर्देश दिए

1697

Indore : महापौर का पदभार संभालने के तीन दिन बाद ही बरसात ने पुष्यमित्र भार्गव की उनके ही इलाके में अग्निपरीक्षा ले ली। रात 8 बजे के करीब शुरू हुई भारी बरसात ने पूरे पश्चिम क्षेत्र को जलमग्न कर दिया। फूटी कोठी, प्रजापत नगर और द्वारकापुरी में कई मकानों में पानी घुस गया और दर्जनभर से ज्यादा कारें बह गई। कई कारें तो चलते हुए बही, पर कोई जनहानि नहीं हुई। साढ़े 9 के करीब जब पानी कम हुआ तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सड़क पर उतरे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्कूटर पर कई क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। शहर में भारी वर्षा से कई कॉलोनियों में जलमग्न जैसे हालात हो गए।

तेज़ बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों मे जल भराव की सूचना मिलने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सड़क पर आए ओर शहर के पश्चिम क्षेत्र के उन सभी इलाक़ों में पहुँचे, जहाँ जल भराव की वजह से रहवासियो को परेशानी हो रही थी। भार्गव के साथ सम्बंधित क्षेत्र के झोंन अधिकारियों के साथ वहां के पार्षदों बबलू शर्मा ओर प्रशांत बड़वे ने भी मोर्चा संभाला महापौर ने सभी झोन के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए कि जिन जगहों पर जल भराव है वहां जाकर स्थिति देखें।

WhatsApp Image 2022 08 09 at 11.36.13 PM

महापौर ने वैशाली नगर, स्कीम नम्बर 71, राजेंद्र नगर द्वारकापुरी, विशाल नग़र, नालंदा परिसर जैसे करीब एक दर्जन इलाक़ों का उन्होंने दौरा किया। वे अधिकारियों के साथ खुद तेज बारिश में सड़क निकले। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में रहवासियों से मुलाकात कर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

आज शहर के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी से लगाकर तेज और बहुत तेज बारिश का दौर देखा गया। शहर के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में झमाझम बारिश हुई। लेकिन, रात 8 बजे के बाद शुरू हुई तेज बारिश ने पश्चिमी क्षेत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। सड़कों पर पानी ही पानी बहता दिखाई दिया। हालात यह हो गए कि वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पश्चिम इलाके की ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया।

इस साल की इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने जनजीवन को पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त कर दिया। पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण निचले इलाकों के साथ-साथ चौराहों पर भी जलजमाव देखा गया। प्रजापत नगर में भारी बारिश की वजह से 2 से दर्जनभर गाड़ियां बह गई। पूरे शहर में बारिश से बुरा हाल हो गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त में 272.7 मिमी यानी 11 इंच तक औसत बारिश होती है। लेकिन, इस बार 9 दिनों में ही 10 इंच बारिश हो गई। आने वाले 4 दिनों तक इसी तरह की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

तेज बारिश से प्रभावित सुदामा नगर, फूटी कोठी क्षेत्र में भारी जल जमाव में वाहन बह निकले। कर्बला मैदान के पास वाले नाले का पानी तेज़ी से बढ़ता दिखाई दिया।