महापौर ने सराफा बाजार की घांस बाजार,चौमीखी पुल फोरलेन सेंटर लाइटिंग का किया शुभारंभ

क्षेत्रीय पार्षद दिलीप गांधी,पार्षद समिति प्रभारी अक्षय संधवी सहित पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता रहें मौजूद

857

महापौर ने सराफा बाजार की घांस बाजार,चौमीखी पुल फोरलेन सेंटर लाइटिंग का किया शुभारंभ

रतलाम

रतलाम को संवारने की कड़ी में एक कड़ी और जुड़ गई,शहर के सराफा बाजार क्षेत्र में नवनिर्मित फोरलेन बनकर तैयार हो जाने के बाद कल फोरलेन पर सेंटर लाइटिंग सिस्टम भी चालू हो जाने से क्षेत्र की सड़कें जगमगा उठी।

चौमुखी पुल से घांस बाजार तक की 4 लेन सड़क सेन्टर लाईटिंग का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी,क्षेत्रिय पार्षद एवं राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, महापौर परिषद सदस्य,पार्षद व क्षेत्रिय नागरिकों से साथ पूजा-अर्चना कर व बटन दबाकर किया।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय पार्षद
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद एवं राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी ने बताया कि चौमुखी पुल से घांस बाजार तक 4 लेन सड़क की सेन्टर लाईटिंग का आज शुभारंभ होने से पुरी सड़क रोशनी से जगमगा उठी हैं,जिससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

WhatsApp Image 2022 11 30 at 2.35.01 PM 1
यह थे मौजूद
शुभारंभ अवसर पर महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित,धर्मेन्द्र व्यास,विशाल शर्मा,मनोहर लाल (राजू)सोनी, रामू भाई डाबी,अनिता कटारा, पार्षद हितेश कामरेड,श्रीमती संगीता सोनी,पूर्व महापौर परिषद सदस्य मंगल लोढा के अलावा कृष्ण कुमार सोनी,राजेन्द्र चौहान,घांस बाजार सोसायटी अध्यक्ष रूपेश बरबेटा, अनोखीलाल कटारिया,रितेश नागौरी,जय नाहर,नीतेश पोरवाल,नारायण सांखला सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।