*श्वान बधियाकरण केन्द्र का महापौर पटेल ने किया निरीक्षण*
MP News रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल जुलवानिया स्थित श्वान बधियाकरण केन्द्र पर पंहुचे। उन्होंने केंद्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी.सिंह भी रहें।
महापौर पटेल ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सेंटर पर बधियाकरण हेतु लाए गए श्वानों का बधियाकरण पुरी सुरक्षा के साथ किया जाए।किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए तथा बधियाकरण के बाद उनके उचित खानपान की व्यवस्था की जाकर श्वानों को पूर्णतःस्वस्थ होने पर उनके क्षेत्रों में छोड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा का
इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बता दें कि कि शहर में श्वानों की जनसंख्या पर रोक लगाने हेतु श्वानों के बधियाकरण का कार्य सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन करते हुए NGO के माध्यम से 19 नवम्बर से पुनः प्रारंभ किया गया हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील हे कि सर्जरी के बाद श्वानों को छोड़ें जाने के बाद यदि किसी श्वान की तबीयत बिगड़ती है,सर्जरी के बाद टांके खुलने व रक्त आने की समस्या आने पर डाॅ घनश्याम सिंह के मोबाईल नम्बर 9993626004 पर सम्पर्क करें।सर्जरी के बाद श्वानों को खाने-पीने के लिए सामान्य चीजें दें।बैठने के स्थान दें ताकि वे पुनः रिकवर हो सकें।
इस संदर्भ में निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने भी विडियो जारी कर आमजनों तक संदेश जारी किया हैं।उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों से अपील की हे कि श्वानों को वैक्सिनेशन होने के बाद नहीं पंहुचने पर सूचना दें।
*देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं,निगमायुक्त हिमांशु भट्ट*