महापौर पटेल ने किया सीसी रोड़ का भूमि पूजन!

618

महापौर पटेल ने किया सीसी रोड़ का भूमि पूजन!

भरावा की कुई से मोतीपूज्य बाबजी मंदिर तक बनेगी सीसी रोड!

Ratlam : शहर की भरावा की कुई क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 41 की कलाईगर रोड से मोती बाबजी मंदिर तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर प्रहलाद पटेल व निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, एमआईसी सदस्य, क्षेत्रिय पार्षद एवं राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, भगत सिंह भदौरिया, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी ने क्षेत्रिय रहवासियों के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर किया।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 12.56.33

मौके पर क्षेत्रिय पार्षद एवं राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य की क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा निरंतर मांग की जा रही थी, अब सड़क निर्माण कार्य पुर्ण होने के बाद नागरिकों को आवागमन में सुविधा होने के साथ ही साथ क्षेत्र सुन्दर व विकसित दिखाई देगा।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 12.56.34 1

इस दौरान वार्ड संयोजक नितेश तलेरा, राजेंद्र खाबिया, चंदनमल दख, सत्यनारायण पोरवाल, वीरेंद्र लोढ़ा, अर्पित मूणत, विकास दुग्गड, गोविन्द सिंह चौहान, रितेश गादिया, संजय भंडारी, देदिप्य पाठक, प्रकाश मूणत, सुनील चोपड़ा, हर्षित गांधी, शैलेंद्र सोनी, पारस मूणत, नितेश पोरवाल, सुनील गांधी, मुर्तजा कालाभाई सहित क्षेत्र के व्यापारीगण व क्षेत्रीय रहवासी मौजूद रहे।