Mayor Performs Puja of Maa Kali with his Wife : महापौर प्रहलाद पटेल ने सपत्नीक मां कालिका माता के दरबार में पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद!

296

Mayor Performs Puja of Maa Kali with his Wife : महापौर प्रहलाद पटेल ने सपत्नीक मां कालिका माता के दरबार में पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद!

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी सपत्नीक की मां कालिका की पूजा-अर्चना!

Ratlam : शहर के अतिप्राचीन दर्शनीय स्थल मां कालिका माता मंदिर में शहर के प्रथम नागरिक प्रहलाद पटेल एवं धर्मपत्नी श्रीमती जानकी पटेल ने रविवार सुबह ब्रह्ममुहूर्त में आरती में भाग लेकर पूजा-अर्चना कर मां कालिका माता का आशीर्वाद लिया।

WhatsApp Image 2025 03 30 at 15.46.34

हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि की प्रथम तिथि एकम को मां कालिका माता की आरती में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा श्रीमती नीतू उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, पार्षद देवश्री पुरोहित, समाजसेवी दिनेश वाघेला, श्रीमती श्यामा वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया, श्रीमती शकुंतला सिसोदिया ने सपत्नीक मां कालिका माता की पूजा-आराधना की।

WhatsApp Image 2025 03 30 at 15.46.35

मुख्य अतिथि में राजेश लड्ढा, उज्जवल लड्ढा, हीरालाल माली, विनोद बैरागी, शुभ दशोत्तर आदि धर्मालुजन को मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रकाश, आकाश पुजारी द्वारा तिलक लगाकर रक्षा-सूत्र बांधा गया व उनका अभिनन्दन किया गया।

WhatsApp Image 2025 03 30 at 15.46.37

आरती के अंत में समाजसेवी दिनेश वाघेला ने मंदिर में प्रतिदिन आरती में घड़ी-घंटाल व नगाड़े बजाने वाले भक्तों को माताजी का दुपट्टा पहनाया व महिला अतिथियों का सम्मान श्रीमती श्यामा वाघेला द्वारा माताजी की चुन्नी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।