Operation Sindoor की पेंटिग को मेयर प्रहलाद पटेल ने सराहा, शहीदों को किए श्रद्धा-सुमन अर्पित!

भारत माता की जय के लगाएं नारे!

614

Operation Sindoor की पेंटिग को मेयर प्रहलाद पटेल ने सराहा, शहीदों को किए श्रद्धा-सुमन अर्पित!

Ratlam : शहर के वार्ड क्रमांक 16 में बनाई गई ऑपरेशन सिंदूर पेंटिंग की महापौर प्रहलाद पटेल ने सराहना कर भारतीय सेना की वीरगाथा से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया और भारत माता की जय के नारे लगाए तथा शहीदों को श्रृद्धा-सुमन अर्पित कर 2 मिनिट का मौन रखा।

IMG 20250514 WA0129

वार्ड क्रमांक 16 में भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को दीवारों पर पेंटिग के माध्यम से उकेरा गया यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता हैं के स्लोगन के साथ मिसाईल से हमला, भारतीय सेना द्वारा आंतकवादियों को खदेड़ते हुए बनाई गई पेंटिग को महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, क्षेत्रिय पार्षद रणजीत टाक व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ देखा व सराहा।

इस अवसर पर प्रहलाद राठौड़, वार्ड संयोजक आकाश खड़के, गोरक्षा प्रमुख शीतल चौहान, गोपाल गौशाला कॉलोनी अध्यक्ष नरेश सकलेचा, शुभम स्कूल प्राचार्य रेखा त्रिवेदी के अलावा ओमप्रकाश देवड़ा, दीपक पटेल, प्रवीण आटे, राम मोटिया, राजेश टाक सहित मातृशक्ति और गणमान्य नागरिक-जन मौजूद थे!

IMG 20250513 WA0054