सोमवार को भोपाल में जुटेंगे महापौर अध्यक्ष, सीखेंगे आमदनी बढ़ाने के गुर

465

सोमवार को भोपाल में जुटेंगे महापौर अध्यक्ष, सीखेंगे आमदनी बढ़ाने के गुर

भोपाल: सोमवार को प्रदेश की राजधानी में 413 नगरीय निकायों की सरकार जुटेंगी और इस दौरान नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित महापौर, सभापति, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों को राज्य सरकार नगरीय निकायों में लागू ई-नगरपालिका, स्व-चालित भवन अनुज्ञा प्रणाली, जीआईएस, लेखा प्रणाली, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण तथा कॉलोनाइजर के लिए राज्य स्तरीय लाइसेंस व्यवस्था के बारे में जानकारी देगी। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य मिशन तथा पर्यावरण प्रदूषण और तेजी से बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

इस कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों एवं राजस्व वसूली में उल्लेखनीय कार्य करने वाले निकायों का सम्मान किया जाएगा। इसको लेकर सरकार द्वारा प्रशिक्षण सह-सम्मेलन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री अधो-संरचना, मुख्यमंत्री पेयजल, अमृत 2.0, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं, घटकों एवं विभिन्न मिशन के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों जिन्होंने आर्थिक स्वावलंबन में उल्लेखनीय काम किया है, उनके उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा स्वच्छता कार्य में उपयोग होने वाले उपकरण, मशीनरी जैसे स्वीपिंग मशीन, स्लज सक्शन मशीन, ब्रूमर मशीन, पोर्टेवल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का प्रदर्शन होगा, जिससे निकाय स्तर पर कार्य का बेहतर माहौल बन सके।