Mayor Removes Inspector : महापौर ने कार्य में लापरवाही के चलते दरोगा को हटाया, 43 सफाई मित्रों का 1 दिन का वेतन काटा!

किया कारण बताओ सूचना-पत्र जारी!

454

Mayor Removes Inspector : महापौर ने कार्य में लापरवाही के चलते दरोगा को हटाया, 43 सफाई मित्रों का 1 दिन का वेतन काटा!

Ratlam : नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु गुरुवार को महापौर प्रहलाद पटेल ने सफाई कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत अमृत सागर क्षेत्र व वार्ड क्रमांक 34 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व वार्ड 34 में निर्देश के बाद भी कार्य संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर वार्ड प्रभारी प्रेमचन्द फथरोड को वार्ड प्रभारी के पद से हटा दिया।

 

रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल वार्डों का सतत निरीक्षण कर रहें है वह संबंधितों को निर्देश भी दें रहें हैं कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाहीं की जाएगी।

IMG 20241205 WA0105

उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 43 सफाई मित्रों का 1 दिन का वेतन काटा जाकर उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।

 

महापौर ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने तक की कार्यवाहीं की जाएगी।

 

महापौर ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की हैं कि वह अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वहां ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे के स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रहीं हैं ऐसे में नागरिकों का भी अपना कर्तव्य हैं कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।

 

महापौर के निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र उमेश-दशरथ, रवि-सुरेश, राकेश-राजु, मंजु बाई-राधाकिशन, श्यामा-कन्हैया, संगीता बाई-हरीश, राजेश-प्रभु, शीला-प्रकाश, दीपक-दीनदयाल, हीरालाल-श्यामलाल, राकेश-दुलीचन्द्र, विनोद-मोहन लाल, जितेन्द्र-बेजुलाल, बबीता बाई-सतीश, सतीश-गोवर्धन, सन्नी-राकेश, देवराज-शिव, अवतार-वनराज, कमल-रामलाल, संजय-सजन, मुन्नीबाई-ईश्वर, रोहित-पवन, रवि-शंकर, रानी-महेश, मनीष-मुकेश, इन्द्रा बाई-कांतीलाल, मनीष-रामलाल, मनीष-रामसिंह, सोनूबाई-योगेश, विशाल-मुकेश, राधेश्याम-रामदयाल, श्यामा बाई, ज्योति बाई, कैलाश-बच्दु, जितेन्द्र-भारत, धन्ना-बसंत, रमेश-रतन, अजय-विनोद, रामअवतार, लताबाई-मुंशी, निरंजन-देवीलाल, अर्जून-गोविन्द व सावित्रीबाई इस तरह 43 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।