Mayor Writes Letter to Commissioner : निगम अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें : महापौर पटेल

972

Mayor Writes Letter to Commissioner : निगम अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें : महापौर पटेल

 

Ratlam : नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के अपने कार्य के प्रति उदासीनता और कार्यालयीन समय में इधर-उधर होने की शिकायतें उपभोक्ताओं द्वारा महापौर प्रहलाद पटेल से की जाने पर महापौर पटेल एक्शन में आएं और उन्होंने निगम कमिश्नर अनिल भाना को लेटर लिखकर ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश पत्र लिखकर दिए।

 

उन्होंने पत्र में लिखा कि नगर पालिक निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।शासन के निर्देशानुसार कार्यालय का समय प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक निर्धारित हैं अधिकांशतः यह पाया गया कि अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय में कार्यालय में मौजूद नहीं रहते हैं जिससे निगम से संबंधित कार्यो हेतु निगम में आने वाले नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नागरिकों को किसी प्रकार प्रकार की असुविधा ना हो इस हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाहीं की जाएगी!