Mayor’s Attitude : वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसियों के अनुबंध की अवधि 7 साल बढ़ाने पर मेयर नाराज!

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर और मुख्यमंत्री को जांच के बारे में पत्र लिखा! देखिए, पत्र की कॉपी

440

Mayor’s Attitude : वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसियों के अनुबंध की अवधि 7 साल बढ़ाने पर मेयर नाराज!

 

Indore : शांत दिखने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आचार संहिता खत्म होने के बाद अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए। पूर्व निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और स्मार्ट सिटी के अफसरों द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को धता बताते हुए एजेंसी का अनुबंध सात साल के लिए बढ़ा दिया था। जबकि, एजेंसी का मूल अनुबंध पूरा होने में तीन साल से अधिक का समय बाकी था। मूल अनुबंध की शर्तो पर ही एजेंसी को कोरोना अवधि के 22 महीने के साथ 7 साल यानी लगभग 9 साल तक काम करने का ठेका दे दिया। जबकि एजेंसी द्वारा निगम को देय रॉयल्टी की राशि करोड़ो रुपए बकाया थी।

निगम की बकाया राशि को अनदेखा करते हुए स्मार्ट सिटी के अफसरों ने एजेंसी को फायदा पहुंचता गया। आम तौर पर शालीन और शांत रहने वाले मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले पर महापौर परिषद की शिकायत मिलते ही कलेक्टर को मामले की जांच कर गलत अनुबंध तत्काल निरस्त करने और दोषियों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। एजेंसी से बकाया वसूली के नोटिस भी जारी किए गए हैं।

Screenshot 20240612 093441 348 Screenshot 20240612 093428 967 Screenshot 20240612 093414 653

यही नहीं मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है, कि दोषी अधिकारियों की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान (ईओडब्ल्यू) या लोकायुक्त से करवाई जाकर जनता के पैसे खाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।