

Mayor’s Efforts Paid Off : महापौर प्रहलाद पटेल, क्षेत्रीय पार्षद अक्षय संघवी, विशाल शर्मा की पहल रंग लाई!
Ratlam : जलगंगा संवर्धन अभियान व हिन्दु नववर्ष गुड़ीपड़वा के पावन अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार त्रिवेणी कुण्ड को साफ-स्वच्छ कर उसमें शुद्ध जल भरवाकर ग्रीष्म ऋतु में बच्चों की तैराकी के लिए प्रारंभ किया गया।
त्रिवेणी कुण्ड शहर की प्राचीन धरोहर है वर्तमान निगम परिषद द्वारा इसे संरक्षित किया जाकर साफ-स्वच्छ रखा जा रहा हैं ताकि बच्चे स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ जल में तैराकी का आनन्द ले सकें। इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद तथा विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी तथा स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने त्रिवेणी कुण्ड की विधिवत् पूजा-अर्चना कर बच्चों की तैराकी हेतु प्रारंभ किया।
इस अवसर पर स्वच्छता अधिकारी एपी सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, विनय चौहान आदि उपस्थित थे।