Mayor’s Father is No More :महापौर पटेल के पिता बाबूलाल पटेल का निधन, दी नेत्रदान की सहमति, 2 लोगों के जीवन में आएगा उजियारा!

1161

Mayor’s Father is No More :महापौर पटेल के पिता बाबूलाल पटेल का निधन, दी नेत्रदान की सहमति, 2 लोगों के जीवन में आएगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर के प्रथम नागरिक मेयर प्रहलाद पटेल ने समाजसेवा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए अपने पिताजी बाबूलाल पटेल के निधन के उपरांत अपने भाई नीलेश पटेल की सहमति से उनका नेत्रदान करने का निर्णय लिया। पटेल के इस अमूल्य दान से अब 2 जरूरतमंदों को नई दृष्टि प्राप्त होगी।

 

नेत्रदान की प्रक्रिया नेत्रम संस्था के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि सेवाभावी सुशील मीनु माथुर ने पटेल परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। सहमति मिलते ही रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को सूचना दी गई। जिनके निर्देशन में नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया, नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, हैप्पी पीटर और राहुल मचार ने नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की।

 

पटेल के निवास पर नेत्रदान टीम को पहुंचाने और वापसी की संपूर्ण व्यवस्था समाजसेवी एवं नेत्रम संस्था के सदस्य सुशील मीनु माथुर ने अपने निजी वाहन से की जो उनकी निःस्वार्थ सेवा-भावना का प्रतीक हैं।इस अवसर पर परिवारजन, रिश्तेदार, मित्र और समाज के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहें। जिनमें गोविन्द काकानी, हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, सुशील मीनु माथुर भगवान ढलवानी, गिरधारी लाल वर्धानी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पवन सोमानी, भगत भदौरिया, अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, विवेक शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह देवड़ा, धीरज प्रजापत, सोनू यादव, चेतन टाक, नारायण सांकला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। उन्होंने नेत्रदान की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा और भ्रांतियों को दूर किया और भविष्य में नेत्रदान का संकल्प लिया। नेत्रम संस्था ने पटेल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया और नागरिकों से अपील की कि वे भी नेत्रदान हेतु आगे आएं तथा किसी के जीवन में प्रकाश का माध्यम बनें।

बाबूलाल पटेल को मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!