Mayor’s Instructions : महापौर ने 33 सफाईकर्मियों का काटा 1 दिन का वेतन, 24 घंटे में सफाई व्यवस्था ठीक करने के दिए निर्देश!

549

Mayor’s Instructions : महापौर ने 33 सफाईकर्मियों का काटा 1 दिन का वेतन, 24 घंटे में सफाई व्यवस्था ठीक करने के दिए निर्देश!

Ratlam : शनिवार की सुबह महापौर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने महू रोड़ स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टेंड पहुंचे थे। जहां झाड़ू नहीं लगी थी, डस्टबिनो में कचरा भरा पड़ा था, परिसर कई जगहों पर कचरा बिखरा पड़ा था। सफाई व्यवस्था देखकर महापौर ने नाराजगी जताई और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था देखने मैं कल फिर आऊंगा व्यवस्था सही हो जाना चाहिए। उन्होंने कालिका माता परिसर, महलवाड़ा व नजरबाग कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान 33 सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिलें।

IMG 20241208 WA0033

इस पर महापौर ने सभी का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।

महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वहां ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें। साथ ही निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने अमृत सागर क्षेत्र व विभिन्न वार्डो के सफाई कार्य का अवलोकन कर नियमित रूप से सफाई का कार्य करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

IMG 20241208 WA0032

निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र रामकन्या बाई-अर्जून, गिरिश-ओमप्रकाश, अंशुल-दिनेश, विशाल-प्रहलाद, सतीश-राजेन्द्र, लताबाई-राजेन्द्र, कमल-प्रकाश, भैय्यू-छोटेलाल, सुनील-शंकरलाल, गौरव-विजय, सुनील-मनोहर, गीता बाई-राजेश, सीता बाई-रामस्वरूप, शंकर-पुना जी, विनय-किरण, संजीव-सुभाष, मायाबाई-इन्दु, सीमा बाई-रमेश, राधेश्याम-रामलाल, जितेन्द्र-भरत, साधना-विजय, विजय-प्रकाश, संगीता-मुकेश, कन्हैया-कमल, गुलाब बाई-रामु, श्यामाबाई-रमेश, दीपक-राजकुमार, इंदु-दिनेश, श्यामा-ओमप्रकाश, आशीष-राजेश, विजय-राजाराम, अमर-गोपाल व अजय-बसंत इस तरह 37 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि राजेश माहेश्वरी, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।

IMG 20241208 WA0035

*क्या कहते हैं महापौर!*

महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि अमले को चेतावनी दी हैं कि बार-बार गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया जाएगा और सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर

सख्त कार्रवाई होगी।

प्रहलाद पटेल!