एम्बापे ने किए दो गोल,डेनमार्क को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चैंपियन फ्रांस

डेनमार्क को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चैंपियन फ्रांस

485
Doha, Nov 26 (ANI): France's Kylian Mbappé vies for the ball during the match against Denmark in the ongoing FIFA World Cup 2022, at Stadium 974, in Doha on Saturday. (ANI Photo)

एम्बापे ने किए दो गोल, डेनमार्क को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चैंपियन फ्रांस

दोहा: कतर विश्व कप के ग्रुप-डी में फ्रांस ने डेनमार्क को हरा दिया। उसने इस मुकाबले को 2-1 से जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फ्रांस के लिए युवा स्टार किलियन एम्बापे ने दो गोल किए। फ्रांस के दो मैच में छह अंक हो गए हैं। वहीं, डेनमार्क की टीम इस हार के बाद एक अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

फ्रांस ने 86वें मिनट में दूसरा गोल कर मैच में एक बार फिर से बढ़त हासिल कर ली । इस बार भी टीम के लिए किलियन एम्बापे ने गोल किया।

फ्रांस की टीम ने 61वें मिनट में डेनमार्क के खिलाफ बढ़त हासिल की। उसके लिए स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने पहला गोल किया। एम्बापे ने थियो हर्नांडेज के पास पर शानदार गोल किया। एम्बापे ने अपने 30वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 30वां गोल किया।

डेनमार्क ने फ्रांस के एक गोल का जवाब जल्द ही दिया। उसने 68वें मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। डेनमार्क के लिए आंद्रेस क्रिस्टेंसेन ने गोल किया।